अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, 14 फंसे लोगों को निकाला गया सुरक्षित

Û रसोई घर में लगी आग पहुंची चौथी मंजिल पर, धुऐ के कारण एक युवती हुई बेहोश, तीन परिवारों की गृहस्थी जलकर हुई खाल

Û लाखों का हुआ नुकसान, 27 साल पहले बने अपार्टमेंट में नही थे आग बुझाने के उपकरण

फोटो न0- 003

कानपुर नगर, बढती गर्मी के साथ ही नगर तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगातार आग की घटनाये बढती जा रही है। रतनलाल नगर स्थित इंद्रप्रस्थ अर्पाअमेंट की तीसरी मंजिल पर बुधवार की देर रात अचानक आग लग गयी। जहां आग में तीन गृहस्थियां जल कर खाक हो गयी तो वहीं 14 लोग की जीन पर भी बन गयी। धुऐं के कारण एक युवती भी बेहोश हो गयी। बडी बात यह की अपार्टमेंट में आग बुझाने ने न ही उपकरण थे और न ही कोई व्यवस्था थी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने किसी प्रकार आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।

जानकारी के अनुसार रतनलाल नगर में 27 वर्ष पूर्व बने इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी और रसोई घर से लगी यह आग चौथी मंजिल तक पहुंची गयी। आग के कारण चारो ओर धुंवा भर गया तथा 14 लोग इस आग में फंस गये। धुएं के कारण एक युवती भी बेहोश हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने पहले स्थानी लोगों की सहायता से आग में फंसे लोगों को सीटियों के रास्ते सुरक्षित निकाला और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारीदीपक शर्मा का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणो का पता लगाया जा रहा है। बताया गया कि रात 11 बजे के आस-पास अपार्टमेंट में रहने वाले नरेश असनानी के यहा रसोई में आग लग गयी थी। उनकी पत्नी पिंकी आग देखकर शोर मचाते हुए बाहर भागी साथ ही अन्य फ्लैट में रहने वाले टैकचंद्र तथा आशु दुग्गल का परिवार भी बाहर निकल आया लेकिन कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चौथी मंजिल तक पहुंच गयी। आग बुझाने में किदवई नगर, फजलगंज तथ पनकी की दमकल विभाग की गाडियां व टीम मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *