काली बने बच्चे की चाकू से एक किशोर की मौत
Û बाल कलाकारो द्वारा मां काली की निकाली जा रही थी झांकी, भूत बने बच्चे पर रखी थी चाकू
Û चाकू चलने से भूत बना बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल, उपचार के दौरान हुई मौत
कानपुर नगर, भागवत कथा के अंतर्गत बाल कलाकारों द्वारा निकाली जा रही झांकी में माता काली के स्वरूप से सजे एक बच्चों ने एक अन्य किशोर बच्चा, जो कि भूत बना था, उसकी गर्दन पर चाकू रख दी। झटका लगने के साथ ही तेज धार चाकू भूत बने किशोर के गर्दन पर चल गयी और वह बुरी रूप जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए तत्कालसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां किशोर की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसाथा कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बभियांपुर गांव में भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा था। बुधवार को कार्यक्रम के अंतर्गत झांकी निकाली जा रही थी, जिसमें एक बच्चा काली के रूप में था तथा चार अन्य बच्चे भूत की वेश-भूषा में थे। बताया जाता है कि काली बने बच्चे के हाथ में चाकू थी और उसने भूत बने बच्चे केे गर्दन पर चाकू रखी हुई थी, कि झटका लगने के कारण चाकू किशोर के गर्दन पर चल गयी और किशोर गंभीर रूप में घायल हो गया। हादसे के बाद तत्काल घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सारी घटना धोखे से हुई लेकिन इसमें आयोजकों की बडी लापरवाही सामने आई। झांकी में सुसज्जित बच्चे के हाथ में असली चाकू नही देनी चाहिए थी। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से जहां बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं मृतक किशोर शिवम उर्फ सनी के पिता बबलू की तहरीर के आधार पर एक नाबालिग तथा आयोजनकर्ता पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी का कहना है कि सारी घटना लापरवाही के कारण हुई है। उन्हे मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर मिली है, मामला पंजीकृत कर लिया गया है और कार्यवाई की जा रही है।