कानपुर। 13 मई को लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को कानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना बादशाहीनाका में सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अमित शर्मा उर्फ पिल्ला डान को गिरफ्तार किया गया। कई मुकदमों में वांछित पिल्ला डान को गिरफ्तारी के समय उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किये गये हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु भेज दिया है।

 

लोकसभा चुनाव के लिये प्रधानमंत्री चार मई को कानपुर में रोड शो करने आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पुलिस-प्रशसान इस समय काफी मुस्तैद है। इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0असं0 21/2024 धारा 323/386/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अमित शर्मा उर्फ पिल्ला डान पुत्र निर्मल शर्मा नि0 E-1/12 EWS गंगापुर कालोनी यशोदा नगर थाना नौबस्ता कानपुर नगर उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायाज बरामद हुआ। अभियुक्त के कब्जे से उक्त बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 21/2024 धारा 323/386/504/506 भादवि में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गईतथा उपरोक्त अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु भेजा जा रहा है।

अपराध कारित करने का तरीका- अभियुक्त उपरोक्त द्वारा लोगो के जीवन-यापन करने में बाधा डाल कर लोगो में भय व्याप्त कर अवैध वसूली व मारपीट करना है , जिससे आम जनता में काफी भय व्याप्त है ।अभियुक्त की गिरफ्तारी से आम जनता में खुशी की लहर है व आमजनता द्वारा पुलिस प्रशासन की भुरि-भुरि प्रसंशा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *