1- 16 मई से शुरू हांेगी छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविधालय की सम सेमेस्टर परीक्षा
फोटो न0- 001
कानपुर नगर, मई महीने की 16 तारीख से छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय की सम सेमेस्टर परीक्षा शुरू होंगी। इस सम्बन्ध में पूर्व में हुई बैठक में परीक्षा फार्म सहित अन्य तैयारियों को पूरा कर लिया गया था। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पूर्व में यह फैसला लिया गया था कि विश्वविधालय ने एकेडमिक बैक कक्रेडिट पहचान के बगैर भी परीक्षा फार्म जमा करने की अनुमति दी साथ ही ऐसे विधार्थियों के परीक्षा परिणाम तब तक जारी नही होंगे, जब तक उनकी एबीसी पहचान जारी नही हो जाएगी।
11 जून से होगी यूपीकैटेट प्रवेश परीक्षा
उ0प्र0 संयुक्त कृषि एवं प्रौधोगिकी प्रवेश परीक्षा 11 तथा 12 जून को आयोजित होगी। पहले परीक्षा का आयोजन 6 व 7 जून को होना था, लेकिन परीक्षा का आयोजन कर रहे मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय ने कार्यक्रम में परिवर्तन किया है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौधेागिकी विश्वविधालय के कुल सचित डा0 पीके उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के कृषि विश्वविघालयों के स्नातक पाठयक्रम की प्रवेश परीक्षा 6 जून और परास्नातक एवं पीएचडी प्रवेश परीक्षा 7 जून के बजाय अब 11 व 12 जून को कराई जायेगी।