आगामी 04 मई को, कानपुर गुमटी छेत्र में होने वाले,मा. मोदी जी के रोड शो का व्यवस्था प्रमुख विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी को,पार्टी द्वारा बनाया गया है। विधायक जी ने आज स्थल निरीक्षण करके पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता किया तत्पश्चाप रोड शो व्यवस्था प्रमुख ने बताया कि,मोदी जी द्वारा,गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेककर,रोड शो प्रारंभ करके, संत नगर चौराहा और संत नगर चौराहा से खोवा मंडी चौराहा कालपी रोड तक जाएंगे और रोड शो को देखने के लिए आने वाले सभी मा.जनता जनार्दन को, जो वहां आना चाहते हैं उन्हें, हर हाल में रोड शो के दोनों तरफ बने हुए बॉक्स में 04PM. बजे तक पहुंच जाना है
37 बॉक्स बन रहे हैं। दोनों तरफ कुल 22 गलियां है 50 मीटर दूरी पर बैरिकेडिंग होगी। गुमटी गुरुद्वारा से संत नगर की तरफ दाहिने हाथ पर बिल्डिंगों के नीचे बनी बालकनी के नीचे भी आम जनता खड़े रह सकते हैं
विधायक जी ने बताया कि प्रवेशिका के साथ कार्यकर्ता संपूर्ण व्यवस्था को संभालेंगे तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था को सभी बॉक्सो एवं गलियों में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी प्रवेशिका प्रशासन से को-ऑर्डिनेट करके लगाई जाएगी। कार्यकर्ता विभिन्न व्यवस्थाओं के दायित्व के आधार पर रोड शो के लिए पूरे उत्साह के साथ तैयार है।
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
01/05/2024