कानपुर
वर्ल्ड क्रिकेटर कुलदीप यादव ,,, टी 20 मे अपनी जगह बनाने मे एक बार फिर कामयाब हुए हैं जिसको लेकर उनके परिवार,कोच साथ ही दोस्त और उनके कई स्टूडेंट में खासा उत्साह देखने को मिला है कुलदीप को चाइनामैन गेंदबाजी में निपुण बनाने वाले कोच कपिल देव पांडेय ने बताया कि पिछले विश्व कप में पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ कुलदीप ने अहम मौकों पर खुद को साबित किया था। बाबर आजम के खिलाफ कुलदीप की जादुई गेंद हर किसी को याद है। इस बार भी कुलदीप टी 20 मे अपनी गेंदबाजी दिखाएंगे टी20 में निश्चित ही कुलदीप की फिरकी सभी टीमों के लिए चुनौती बनेगी। उन्होंने कहा कि कुलदीप गेंदबाजी में कई अहम बदलाव कर इस बार सबके सामने आएंगे। जब कुलदीप देश के लिए खेलते हैं तो उनका जुनून हर कानपुरवासी के उत्साह को बढ़ाता है।