*आज 1 मई 2024*

*कानपुर लोकसभा*

*आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के उपाध्यक्ष विधायक कानपुर महानगर के प्रभारी पंकज सिंह ने कानपुर पहुंचकर दोपहर 12:00 बजे सवाया होटल लाजपत नगर में विधानसभा प्रभारी ,विधानसभा संयोजक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों आदि सभी के साथ बैठकर एक-एक बिंदुवार चर्चा की* ॥

सभी से पूछा गया कि कार्यक्रमों में क्या-क्या हुआ वार्ड स्तर पर कितना संपर्क हुआ बूथ स्तर पर कितने बार कौन-कौन मिलने गया पर्ची कहा कहां तक बांटी गई है ॥

सभी मंडल अध्यक्षों के माध्यम से मोदी जी की भाजपा संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी वाली योजना 70 वर्ष से ऊपर सभी बुजुर्ग किसी भी वर्ग जाति के हो उन तक पहुंच कर हर बूथ स्तर पर एक बैठक बुलाकर यह फॉर्म देने हैं और सभी बूथ अध्यक्षों से यह आग्रह भी करना है कि यह फॉर्म भरवाने के साथ-साथ पर्ची का वितरण भी पूरी तरह से हो जाए और 4 मई को कानपुर पधार रहे *देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रोड शो के लिए भी पीले चावल दे कर आमंत्रित करना है* ॥

सभी आम जनमानस और वोटरों को यह भी आग्रह करना है कि वह वोटर हेल्पलाइन एप जरूर डाउनलोड कर ले ॥

जिससे वह अपना एपिक नंबर डालकर अपना वोट चेक भी कर ले इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की एक टोली बनाकर भी लगानी है जिसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा उस नंबर पर आम जन मानस फोन के भी अपने वोट के बारे मे पूछ सकते है ॥

सभी मंडल प्रभारी अपने मंडल के प्रभार क्षेत्र में प्रतिदिन 4 से 6 घंटे का प्रवास जरूर से जरूर करें हर एक कार्यकर्ता से मिलकर उसकी दुख सुख के बारे में जरूर पूछे और कहा तक क्या कार्य हुए उसकी भी जानकारी जरूर ले ॥

लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत सभी लाभार्थियों से मिलना है यह कार्यक्रम 11 मई तक चलने वाला है एक एक के घर पहुंच कर सभी से संपर्क एवं संवाद करके उनके साथ सेल्फी लेकर सरल अप में अपलोड करना है और उन्हें भाजपा का पटका पहनाकर आग्रह भी करना है कि आगामी 13 मई को कमल खिलाना है ॥क्यों कि आप भी हैं मोदी का परिवार

सभी पन्ना प्रमुख अपने-अपने पन्नों पर सभी मुखिया के नंबर लिख ले और उनसे नियमित रूप से संपर्क एवं संवाद करते रहें ॥

आप सभी से मेरा यह आग्रह है कि सभी वोटर पर्ची 8 मई से पहले हर एक-एक घर पर पहुंच जाए और मोदी की गारंटी वाले फार्म भी 8 मई तक विधानसभा कार्यालय पर जमा करवा दें ॥जिससे जैसे ही 400 पार का लक्ष्य पूरा होगा वैसे ही मोदी जी की गारंटी आयुष्मान योजना सभी रजिस्टर्ड लोगों को सर्वप्रथम मिलेगी

बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष दीपू पांडे शिवराम सिंह मणिकांत जैन रामशरण कटियार विधायक महेश त्रिवेदी पूर्व विधायक राकेश सोनकर केडी त्रिवेदी रघुनंदन भदोरिया सुरेश अवस्थी कानपुर उत्तर एवं लोकसभा मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई रीता शास्त्री अनुराग शर्मा राघवेंद्र मिश्रा प्रमोद विश्वकर्मा पूनम कपूर आनंद मिश्रा अभिनव दीक्षित गौरव पांडे मन्नू सक्सेना वात्सेय त्रिपाठी प्रशांत पाल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *