शहर में 10 पालिटेक्निक कालेज का निर्माण केंद्र सरकार के सहयोग से किया जाएगा: निर्दलीय आलोक मिश्रा
कानपुर, कानपुर नगर निर्दलीय लोक सभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने शहर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने फूल माला पहनना का स्वागत किया निर्दलीय आलोक मिश्रा ने शिक्षा को लेकर कहा कि मेरे शहर का युवा बड़ी बड़ी डिग्रियां लेकर शहर शहर भटक रहा है उसका मुख्य कारण शहर में आईटी उद्योग, मैनुफैक्चरिंग युनिट्स न होना मेरा पहला प्रयास शहर में आईटी कंपनी डीएलएफ की तर्ज पर बनाना है। युवा स्किल डेवलपमेंट हेतु शहर में 10 पालिटेक्निक कालेज का निर्माण केंद्र सरकार के सहयोग से किया जाएगा! तमाम सरकारी आई लेकिन मैनचेस्टर कहलाए जाने वाला शहर कानपुर को सुधारने की बात तो सभी सरकारी करती हैं लेकिन बातें केवल कागजों पर लिखा पड़ी होकर रह जाती है धरातल पर कोई कार्य नहीं होता जनता ने मौका दिया तो शिक्षा जगत के लिए अच्छा कार्य करूंगा!