डीटीएस में हाजियों का टीकाकरण करके दी गयी यात्रा की जानकारी

 

कानपुर 30 अप्रैल इस वर्ष जनपद से हज को जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण शुरू हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के निर्देशन में हज यात्रियों का शिविर लगाकर टीका लगाया गया मंगलवार को जाजमऊ स्थित डीटीएस इंटर कॉलेज में टीकाकरण संपन्न हुआ। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सहयोगी संस्था यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित किया गया।हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का मेनिजाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) सीजनल इनफुलंजा वैक्सीन (संक्रमण) व ओरल पोलियो ड्राप पिलाकर टीकाकरण किया गया। इस बार हज यात्रा पर कानपुर नगर से 600 हज यात्रियों जा रहे हैं।

इस मौके पर हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान, मोहम्मद आरिफ, खालिद लारी, एच यू खान, एम एच खान, अफ़ज़ाल अहमद, मोहम्मद जमशेद खान, अब्दुल रहमान, मसीहुद्दीन, अलीमुज्ज़फर, अशफाक खान, मोहम्मद कामरान, फिरोज़ खान, सैय्यद मोनिस अली, स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ संस्था से डा० राजेशवर सिंह, डा० मोहम्मद आसिफ, डा० सुम्बुल शकील, डा० सरताज अली, डा० कमलजीत सिंह, फुजैल अहमद सिद्दीकी, शाज़िया अली, शादाब ज़ैदी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *