कोरोना मरीजों की मदद के लिए सांसद सेवा रथ हुआ रवाना

सांसद सेवा रथ हुआ रवाना

झाँसी। सरकार के साथ ही विभिन्न संस्थाएं व समाजसेवी संगठन भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्रीय सांसद व पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के प्रमुख पं. अनुराग शर्मा ने लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपये कीमत के उपकरण व दवाएं आदि संसदीय क्षेत्र को निशुल्क वितरित कराया है।सांसद सेवा रथ को क्षेत्र में रवाना करते हुय सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। फिर भी जो कमी सामने आ रही है उसे देखते हुए न्यास ने आक्सीजन कंसंट्रेटर, Bi-pap मशीन, पल्स आक्सिमिटर, आयुष काढ़ा आदि संसदीय क्षेत्र के लगभग 200 गांव में बांटने का अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत में 11 Bi-pap मशीन, 10 लीटर क्षमता के 10 कंसंट्रेटर, 200 ऑक्सिमीटर, बैद्यनाथ निर्मित 30 हजार बोतल काढ़ा वितरित किया। सांसद ने बताया इसके साथ ही रानीपुर व ललितपुर के महरौनी में सांसद निधि से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। ब्लैक फंगस रोग के इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए पिछले दो माह में इस इंजेक्शन की खरीद का ब्यौरा ड्रग इंस्पेक्टर से मांगा गया है। उन्होंने सरकार से बीएएमएस चिकित्सकों का उपयोग इस महामारी के दौर में करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष ग्रामीण जमुना कुशवाहा, अभिनव गौड़, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *