4- भारतीय शिक्षण मण्डल के 55वे स्थापना दिवस पर कानपुर में संकल्प दिवस का आयोजन
फोटो न0- 004
कानपुर नगर, भारतीय शिक्षण मण्डल के 55वेें स्थापना दिवस के अवसर पर पंाच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत ओकारेशवर सरस्वती विधा निकेतन इण्टर कालेज, जवाहर नगर में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सुशील शर्मा ने दायित्ववान कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार हेतु मूल मंत्र प्रदान करते हुए कहा कि भारतीय शिक्षण मण्डल के प्रत्ये सदस्य को संपर्क, सदस्यता, साधना एवं समर्पण को ध्योय के रूप में लेकर कार्य करना है।
उन्होने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। शिक्षक की राष्ट्र निर्माण में बडी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज परिस्थितियां अनुकूल है। ऐसे में हर शिक्षक को सम्पूर्ण सामर्थ्य के साथ कार्य करना है। संगठन का तात्पर्य हर सदस्य अपना मण्डल संचालित करे, इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करे। कहा सदस्यता कम से कम दस लोगों को वार्षिक सदस्य बनाये। इतना करने से हमारा संकल्प पूरा होगा। इसके साथ ही राष्ट्र भी उपकृत होगा। इस अवसर पर विजन फॉर विकसित भारत विषयक शोध लेखन प्रतियागिता के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक डा0 अंगद सिंह,, डा0 ओम प्रकाश सिंह, डा0 गिरीश कुमार मिश्र, प्रभाकर उपाध्याय, बालेन्द्र सिंह, हेमराज सिंह तथा श्याम दत्त जोशी आदि उपस्थित रहे।