कानपुर
पुलिस की वसूली से बच कर भाग रहे अवैध खनन के डंपर से दंपत्ति की दर्दनाक मौत ।
महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा ।
सीमा विवाद में उलझी महाराजपुर और नरवल की पुलिस सडक पर कई घंटों से पड़े शव ।महाराजपुर और नर्वल पुलिस का अमानवीय चेहरा आज उस वक़्त ग्रामीणों के गुस्से का कारण बन गया जब सीमा विवाद के चलते सड़क दुर्घटना में मारे गए दम्पत्ति मुंशी लाल निषाद उम्र 55 वर्ष व ननकी निषाद उम्र 52 के शव बीच सड़क पर घंटो पड़े रहे लेकिन किसी ने भी उन्हें वहां से हटवाने की जहमत नही उठाई ।
आपको बता दें कि कानपुर से प्रयागराज हाइवे पर महराजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मिट्टी लड़े तर्क से बाइक सवार दम्पत्ति की मृत्यु हो गयी । बाइक चला रहे उनका 25 वर्षीय पुत्र श्रीराम निषाद भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है, लेकिन महाराजपुर और नर्वल थानाक्षेत्र की पुलिस सीमा विवाद के चलते शव को सड़क पर पड़े रहने देती है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम भी लगा दिया और मुआवजे की घोषणा होने तक शव को न उठने देने की बात कह रहे है ।
ग्रामीणों के अनुसार मिट्टी लदा हुआ डम्फर पुलिस वसूली से बच कर भाग रहा था जिस कारण हड़बड़ी में ये हादसा हो गया ।