कानपुर
कानपुर में लव जेहाद और धर्म परिवर्तन का एक और मामला आज सामने आया ।
महोबा की एक महिला आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में आई और उसने
हाशिम मोहम्मद नामक एक युवक पर लव जेहाद और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए कमिश्नर साहब से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।
महिला ने बताया कि उसके पति ज्योतिषी का काम करते है उनके घर पर हाशिम मोहम्मद नाम बदल कर आता था इसी बीच उसने मौका पा कर उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए उसके बाद उसी के आधार पर उसने उसके साथ कई बार ब्लैकमेल करते हुए शारीरिक संबंध बनाए, इसके बाद हासिम महिला और उसके तीन बच्चों को फुसला कर कानपुर ले आया यहां महिला के साथ विगत एक साल से शारिरिक शोषण कर रहा है जिसका विरोध करने पर उसकी बेल्ट और जूते चप्पलों से पिटाई भी हुई है । अब हासिम महिला की नाबालिक बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है जिस कारण आज वह पुलिस कमिश्नर के दरवाजे न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी जहां पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर विपिन मिश्रा ने उससे शिकायती पत्र ले कर इस गंभीर मामले की त्वरित जांच करवाने का आश्वासन दिया है ।