स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों को किया गया जल वितरण
फोटो न0- 002
कानपुर नगर, इस भीषण गर्मी में जब आम यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी समस्याओ का सामना करना पडता है, ऐसे में उन्हे गर्मी में राहत प्रदान करने के उददश्य से स्टेशन से गुजरने वाली गाडियों के सभी यात्रियों को जल वितरण किया गया।
कानपुर सेंट्रल रेलवे सटेशन पर रविवार को आशुतोष सिंह, उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर के निर्देषन एवं संतोष त्रिपाठी सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर के नेतृत्व में यात्री जन कल्याण समिति के तत्वाधान में जितेन्द्र पांडे, सचिव द्वारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाडियों के यात्रियों को जल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल रेवले स्टेशन पर स्वच्छता के उच्च मानक प्राप्त करने में सहायक स्वच्छता कर्मियों को भी समिति द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर तथा उन्हे अल्पाहार कराकर सम्मानित किया गया। यात्रियों द्वारा समिति के कार्य की सराहना की गयी।