प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में वादकारियों को मिली ई-फाइलिंग की सुविधा: पं रवीन्द्र शर्मा

 

कानपुर, प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में वादकारी ई-फाइलिंग से कर सकेंगे वाद दाखिल। नही जाना पड़ेगा इलाहाबाद पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय की ई-फाइलिंग पर बोलते हुए बताया कि अभी तक प्रदेश के सभी जिला न्यायालयो के वादकारियों को वाद दाखिले को उच्च न्यायालय इलाहाबाद या लखनऊ बेंच जाना पड़ता था!भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ जस्टिस जे बी पदारीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ ने दाखिल रिट पिटीशन (सिविल) नंबर 1429 /2023 अनस चौधरी बनाम रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट इलाहाबाद की सुनवाई करते हुए 15 अप्रैल 2024 को रजिस्ट्रार जनरल इलाहाबाद उच्च न्यायालय को उत्तर प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में दो सप्ताह में ई सेवा केंद्रों पर ई फाइलिंग की सुविधा सक्षम करने का निर्देश दिया । उच्चतम न्यायालय के निर्देश के क्रम में रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों को वादकारियों की व्यक्तिगत ई फाइलिंग के लिए ई सेवा केंद्र सक्षम करने का निर्देश दिया।जिला न्यायालय में ई फाइलिंग की सुविधा होने से वादकारियों को काफी सुविधा रहेगी और उन्हें अनावश्यक इलाहाबाद उच्च न्यायालय तक की दौड़ से छुटकारा मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *