ऑनलाइन जॉब के झाँसे में फंसकर महिला ने गवां दिए 36 लाख, ऐसे हुई साइबर फ्रॉड की शिकार।
कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था, जिसमें पार्ट टाइम जॉब करने पर प्रतिदिन 1 हजार से 5 हजार देने की बात कहीं गई थी. इस दौरान महिला ने करीब 36 लाख रुपये इनवेस्ट किए थे, जब ठगी का अहसास हुआ तब वह साइबर थाने में शिकायत दर्ज करने पहुँची, वही पुलिस आयुक्त ने मामले की जाँच डीसीपी क्राइम को सौप दी है। उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था, जिसमें पार्ट टाइम जॉब करने पर प्रतिदिन 1 हजार से 5 हजार देने की बात कहीं गई थी, इसके बाद उसे टास्क पूरा करने पर रकम दोगुना करके दिया गया। रकम दोगुना होने का लालच और फंसी हुई रकम को बचाने के चक्कर में महिला ने एक के बाद एक 36 लाख रुपए का इनवेस्टमेंट कर दिया। रकम दोगुना नहीं मिलने पर महिला को ठगी का एहसास हुआ। साइबर ठगों ने उसके सभी नंबर ब्लॉक कर दिया और ग्रुप से बाहर निकाल दिया। महिला ने साइबर थाने में मामले की शिकायत की है।
पीड़ित महिला ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 27 अप्रैल को ही साइबर सेल और साइबर थाने में तहरीर दी है। वही पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मामले की जाँच डीसीपी क्राइम को सौपी है।