आज दिनांक 27.04.2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन में विभिन्न राजनैतिक दलों के विशिष्ट एवं अति विशिष्ट महानुभावों के संभावित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा एयर फोर्स एवं एयरपोर्ट अथॉर्टी के अधिकारियों तथा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था,पुलिस उपायुक्त पूर्वी, पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही अतिविशिष्ट महानुभावों के भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत सम्भावित रूट में आने वाले मार्गों तथा प्रमुख चौराहों में जमईपुरवा चौराहा, हरजिन्दर नगर चौराहा, लाल बंगला चौकी चौराहा, लाल बंगला बाजार में पैदल भ्रमण किया गया एवं सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थाओं को परखा गया तत्पश्चात पुराना एयरपोर्ट का भी निरीक्षण कर वहां लगे कैमरों की क्रियाशीलता को चेक किया गया साथ ही सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
2024-04-27