*मीडिया अपडेट-*
श्रीमती गुड्डी उम्र 52 वर्ष पत्नी विनोद कुमार शर्मा निवासी कुष्माण्डा नगर, घाटमपुर जो 2010 से मानसिक रूप से बीमार चल रहीं थी कल रात्रि 11 बजे के आस पास कुष्माण्डा मंदिर में बने एक सूखे गहरे कुंए में गिर गई, फायर ब्रिगेड की मदद से महिला को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया शव को पीएम हेतु मौर्चरी हैलेट भेज दिया गया है। जाँच से प्रथम दृष्ठया मानसिक रूप से परेशान होने के कारण कुंए में कूद कर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। विस्तृत जाँच की जा रही है।