निःशुल्क भोजन सेवा प्रकल्प राम रोटी ने पूरे किये नौ वर्षफोटो नं – 2
कानपुर नगर, जे० के. कैंसर संस्थान रावतपुर स्थित समन्वय सेवा समिति द्वारा संचालित” राम रोटी” निशुल्क भोजनालय में जहां जगत में जगन्नाथ का स्वरूप देख सभी मरीजों एव तीमार दारों को दोनों समय उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन सम्मान सहित परोसा जाता है।
कार्यक्रम का प्रारंभ कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ एस एन प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया,समिति के महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता’ गोल्डी मसाले ने पूज्य स्वामी जी एवम स्वo संतोष कुमार अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण किया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में 29 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन पूज्य स्वामी सत्य मित्रानंद गिरिजी महाराज के कर कमलों द्वारा पू० महा मण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी एवं स्वामी गोविन्द देव गिरि जी महाराज की पावन उपस्थिति में इस भोजनालय का प्रारम्भ तत्कालीन समिति संयोजक स्मृतिशेष स्व. सन्तोष कुमार अग्रवाल के अथक प्रयासों से हुआ था, जिसके आज. नौ साल पूरे हुये। सह संयोजक मनोज सेंगर ने बताया कि मरीजों को उनकी आवश्यकतानुसार दूध, दही, दलिया, मट्ठा, सत्तू आदि भी दिया जाता है भोजन की गुणवत्ता उच्चस्तरीय रखी जाती है, सारा व्यय समिति उठाती है लोग अपनी वर्षगांठ अथवा ऐसे ही किसी अवसर दान भी करते है। अब तक इस भोजनालय से साढ़े चौदह लाख थालियां।भोजन बांटा जा चुका है और यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।यहां पर सुबोध अग्रवाल, अरविंद मित्तल, नरपत जैन, माधवी सेंगर सहित अनेक सहयोगी उपस्थित रहे, समिति में प्रहलाद दास गुप्ता, राधेश्याम शर्मा, हार किशन चोखानी सत्यनारायण नेवटिया, मनीष अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा अग्रवाल जी का पूर्ण सहयोग रहता है।