कानपुर
निः शुल्क भोजन सेवा प्रकल्प” राम रोटी “ने पूरे किये नौ वर्ष ।
नौ साल में वितरित कर चुके है साढ़े चौदह लाख भोजन थालियाँ ।
कानपुर के जे के कैंसर अस्पताल में
जाति, धर्म, सम्प्रदाय, अमीर, गरीब सभी से ऊपर उठ कर समन्वय सेवा समिति द्वारा संचालित” राम रोटरी” निशुल्क भोजनालय चल रहा है, यह भोजनालय विगत 9 वर्षों से3 अनवरत निःशुल्क सेवारत है, पिछले 9 वर्षों में इस संस्थान ने जे के कैंसर के मरीजों और तीमारदारों के बीच कुल साढ़े चौदह लाख थालियों में उच्च गुणवत्ता युक्त संम्मान के साथ भोजन परसा है ।
निदेशक डा० एस. एन. प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । समिति के महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता गोल्डी ने बताया कि वर्ष 2015 में 27 अप्रैल के दिन किया गया था उस दिन अक्षय तृतीया का दिन था । पूज्य स्वामी सत्य मित्रानन्द गिरिजी महाराज के कर कमलों द्वारा पू० महा मण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी एवं स्वामी गोविन्द देव गिरि जी महाराज की पावन उपस्थिति में इस भोजनालय का प्रारम्भ किया गया था जिसके आज नौ साल पूरे हो गए है ।
यहाँ मरीजों को भोजन में दाल, चावल, रोटी, सब्जी, एक फल एवं मिठाई दोनों समय परोसी जाती है. निशुल्क मिलने वाला यह भोजन तीमारदार को भी उपलब्ध कराते हैं।