*मीडिया अपडेट*
थानाक्षेत्र कल्यानपुर के इन्द्रानगर स्थित बुद्धा पार्क में लगी आग को स्थानीय पुलिस व दमकल टीम द्वारा पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है, कोई जनहानि नहीं है, मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
पुलिस: *थाना महाराजपुर अन्तर्गत आग प्रकरण अपडेट-*
आज दिनांक 25/4/24 को समय क़रीब 06.00 बजे सुबह सूचना मिली कि योगेन्द्र पाल सिंह पुत्र स्व० जगत पाल सिंह निवासी अलावलखेड़ा मजरा डोमनपुर थाना महाराजपुर कानपुर नगर के खेत में रखे भूसे में आग लग गई जिसे दमकल की गाड़ियों की सहायता से पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है । कोई जनहानि नहीं है ।
*बर्रा चोरी प्रकरण अपडेट* –
उक्त घटनाक्रम की जांच मौके पर जाकर चौकी प्रभारी बर्रा द्वारा की गई जिसमें जानकारी हुई कि *दुकान के बाहर शटर का कोई ताला नहीं तोड़ा गया है* । चोर द्वारा छत से दुकान के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया गया है। *सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है तथा वादी द्वारा प्रार्थना पत्र मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।*