निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कानपुर, ज्वाला देवी विद्या मंदिर पी.जी. कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग द्वारा ए.स. जी नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गीता अस्थाना द्वारा चिकित्सालय से आए हुए जाँच कर्ताओं का स्वागत किया गया । उक्त शिविर में महाविद्यालय की प्राचार्या सहित समस्त शिक्षिकाओं, शिक्षणेतर कर्मचारियों एवं छात्राओं ने नेत्र परीक्षण कराया। सभी का नेत्र परीक्षण गोविंद झा एलिक मसीह एवं अजीत कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन गृहविज्ञान विभाग प्रभारी प्रोफेसर निर्मला सिंह ने एंव सहयोग प्रोफ़ेसर सुषमा सिंह प्रोफेसर अर्चना चौधरी एवं डॉक्टर स्मृति शर्मा ने किया।