कानपुर
कानपुर के बजरिया थानाक्षेत्र स्थित 8 मंदिरों की जमीन बैंक आफ इंडिया ने खरीद ली ।
3 पीढ़ियों से मंदिर परिसर में रहने वालों को खाली करने का मिल रहा है नोटिस ।
कानपुर नगर के बजरिया थानाक्षेत्र में स्थित मान बाबू का हाता परिसर में बने मंदिर में तीन पीढ़ियों से रह रहे परिवारों पर संकट के बादल छाए है । दरअसल इस परिसर में विजय पाल नामक व्यक्ति अपनी डेयरी चलता है जिस पर उसने बैंक ऑफ इंडिया से 50 से 55 लाख का लोन ले लिया है, अब स्वयं को दिवालिया दिखा कर वह फरार है, जबकि इस मंदिर की साफ सफाई और रख रखाव के लिए सरकारी पैसा भी इन परिवारों को मिलता है अब बैंक ने न्यायालय से इस परिसर पर अपनी विधिक प्रक्रिया पूरी कर कब्जेदारों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है और न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस कब्जेदारों को जल्द से वहां से हटाने को बाध्य है ।