कानपुर

 

जाजमऊ इलाके के राम राय की सराय के पास बने सरैया नाले के आज सुबह अचानक धसने से हड़कंप मच गया। तड़के लगभग 3:00 बजे अचानक इस नाले के धसने से हुई जोरदार आवाज से पूरे इलाके में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई और सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। नाले के किनारे बने हुए मकान में रहने वालों ने तुरंत ही अपने घरों में ताला लगा दिया और मौके से हट गए। इस नाले के धसने से नाले के ऊपर रखे सब्जी के ठेले व चारपाई आदि नाले के अंदर समा गये।आपको बता दें कि यह सरैया नाला लगभग 2011 में भी इसी तरह अचानक धंस गया था तब इस नाले के धसने से चार लोगों की मौत हो गई थी प्रशासन ने नाले के ऊपर स्लैप डलवाई थी और इसे बंद कर दिया था।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे योजना में चल रहे कार्य के चलते बुलडोजरों का लगातार आना-जाना बना रहता है जिसकी वजह से नाला कमजोर हो गया और वह धंस गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *