कानपुर
कानपुर के कैंट थाना अंतर्गत
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मुस्तैद कमिश्नरेट पुलिस ने ब्लैक थार गाड़ी से आठ लाख 94 हजार रुपया बरामद किया हैं।जानकारी अनुसार चेकिंग में पकड़ा गया मुर्गे का व्यापारी सैय्यद शैफ अली है।
कानपुर से उन्नाव जाने में गंगा पुल के पास थाना प्रभारी कैंट कमलेश राय और उनकी सहयोगी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा।पुलिस ने चेकिंग के दौरान पूर्वी जोन के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 8 लाख 94 हजार रुपया पकड़ा हैं।गाड़ी संख्या UP 35 BP 3940 में सैय्यद सैफ अली नाम का व्यक्ति रुपये ले जा रहा था।नगदी ले जा रहे युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं।पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच कर कार्यवाही करने की