कानपुर
कंपनी की लापरवाही के चलते सिक्योरिटी गार्ड की मौत ।
इंटरनेट टावर गिरने से घायल हुआ था गार्ड ।
मुआवजा और आश्रित को नौकरी के लिए परिजनों का हंगामा ।
महाराजपुर थानाक्षेत्र में स्थित हुंडई शोरूम की छत पर लगा टावर कल आयी आंधी से गिर गया जिसके नीचे दब कर गार्ड अजय यादव घायल हो गया था, इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी । मृतक के परिजनों का आरोप है कि टॉवर की स्थिति पहले से ही खराब थी वह कभी भी किसी के ऊपर गिर सकता था इस बात की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को पहले से ही थी लेकिन उन्होंने अनदेखी करी जिसके फलस्वरूप कल की आंधी में टॉवर गिर गया जिनकी चपेट में आने से सिक्योरिटी गार्ड अजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था । कंपनी की इस लापरवाही के चलते आज अजय की मृत्यु से उसके परिजन आक्रोशित हो उठे और अजय का शव ले कर कंपनी के बाहर हंगामा करने लगे । उन्होंने मांग करी है कि 5 लाख रुपया मुआवजा राशि के साथ मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए तब ही वह शव का अंतिम संस्कार करेंगे ।
फिलहाल परिजनों से कंपनी के अधिकारियों की बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आश्वासन नही आया है ।