महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में गेहूं फ़सल में लगी आग ।
आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां जल कर खाक हुई ।
फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीण
कानपुर के महारपुर थानाक्षेत्र के डोमनपुर गाँव मे उस वक़्त हंगामा मच गया जब गेहूं की खड़ी फसल में गर्मी के चलते आग लग गई ।
हवा के बहाव से आग खेत से लगी झोपड़ियों तक फैल गयी जिससे गांव की आधा दर्जन से अधिक झोपड़िया भी चपेट में आ गई ग्रामीणों ने आनन फानन में ट्रैक्टर से खेत और झोपड़ियां के बीच में खड़ी फसल को जोतकर और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी । रूमा फायर स्टेशन में फोन करके ग्रामीणों ने आग की जानकारी दी लेकिन फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर ग्रामीण आकर्षित हो उठे ।
जलती हुई झोपड़ियों से सामान बटोरने में एक व्यक्ति आग से बुरी तरह से झुलस गया । फिलहाल अभी तक नुकसान का आकलन नही हो सका है । लेकिन अब आग पर रूमा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काबू पा लिया है ।