श्रीझूलेलाल महोत्सव में भक्त भक्ति में सराबोर होकर नाचे, उमड़ा जनसैलाब

 

वरुण देवता भगवान श्रीझूले लाल जी का जन्म दिन ( श्री चैट्री चन्द) महोत्सव के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

प्रातः 6 बजे श्री झूले लाल जी का अभिषेक व श्रंगार के बाद आरती में तो भक्तो का हुजूम टूट पड़ा ।

किसी तरह पूज्य श्रीबहराणा साहिब जी की पूजा प्रारम्भ हुई।

श्री झूले लाल जी की भव्य शोभा यात्रा को पूर्व विधायक अजय कपूर , ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पण्डित विजय शर्मा, बाके बिहारी मन्दिर के साई हरि दास जी ने हरी झंडी दिखा कर शोभा यात्रा को रवाना किया।

प्रांगण में श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष) जी ने आए हुए सभी भक्तो को भगवा अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया। शोभा यात्रा श्री झूले लाल चौराहा, चावला चौराहा,गोविन्द नगर मैन रोड दुर्गा मन्दिर से सीटीआई होते हुए वापसी मन्दिर प्रांगण में आई। शोभा यात्रा में लगभग 2000 से महिला पुरुष भक्त गणों ने पूरे रास्ते झूमते नाचते डांडिया (छज): नृत्य करते हुए श्री झूले लाल जी का जन्म उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया। तत्पश्चात मन्दिर प्रांगण में छोले चावल का भंडारा प्रारम्भ हुआ जो की पूरा दिन चलता रहा।

शाम 6 बजे पुनः श्री बहराणा साहिब की पूजा अर्चना प्रारम्भ हुई जिसमें लोगों ने अखा पाया मन्दिर प्रांगण में बच्चो ने बहुत सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति कि पूरा मन्दिर का प्रांगण आयो लाल झूले लाल से गूंज उठा। मुख्य रूप से श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष) बलराम कटारिया पूनम चुग,ज्योति गेरा,रोमा दावरानी ,शीतल गेरा, प्रयंका आहूजा गणेश बजाज, बंटी सिधवानी, सुरेश कटारिया, पूर्ण बजाज, संजय चुग, लक्ष्मण दास,राजकुमार लालवानी, मनोज तलरेजा, राजकुमार मोटवानी , नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया, गणेश बजाज,नरेश फूलवानी, बिहारी लाल बजाज , रमेश मुर्जानी, सुनील अलवानी,आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *