कानपुर

 

कानपुर के नारायण मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर इंस्टीट्यूट में एमआरआई मशीन और आठ मॉड्यूलर ऑपरेशन थेरेटर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्टरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने फीता काट कर किया।

क्रायक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्टरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने गणेश प्रतिमा पर मलयर्पण कर पूजा अर्चना की ओर नए बने एमआरआई सेंटर और मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर कांप्लेक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया।और अपनी शुभकनाए व्यक्त की। चीफ सेक्टरी दुर्गा शंकर मिश्रा का कहना था की नारायण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के मेडिकल कालेज नए एमआरआई मशीन और ओटी कप्लेक्स का उद्घाटन किया ओटी कांप्लेक्स में आठ ऑपरेशन थियेटर है।जो काफी अच्छा और लोगो के लिए सुविधा जनक है।यह पर एक पोजतिविती है।सबसे अच्छी बात यह है की संस्था ने अयोध्या में प्रभू श्रीराम के प्राणप्रतिष्ठा के बाद पांच हजार सर्जरी का संकल्प लिया था।जिससे पूरा करने का कार्य इस कांप्लेक्स से शुरू हो गया है।इस इंस्टीट्यूट में बच्चो को बेहतर शिक्षा दी जा रही उससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो रहा है।और इन दोनो महत्वपूर्ण चीजों का उद्घाटन नवरात्रि के दूसरे दिन किया जाना और उसका उद्घाटन का शुभ काम करने का मौका मिला इससे गर्व महसूस हो रहा है।नारायणा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट लोगो के लिए बेहतर काम तो कर ही रहा है।साथ में ही बच्चो को उच्चकोटि की शिक्षा प्रदान की जा रही है।जिससे आगे चल कर बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *