कानपुर

 

अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथों पर भाजपा की है खास तैयारी,

 

अब फ़र्ज़ी वोटरों को रोकेगी बुर्का ब्रिगेड,

 

भाजपा के अनुसार पिछले चुनावों के आंकड़े देखते हुए अल्पसंख्यक बाहुल्य पोलिंग बूथों पर बुर्का ब्रिगेड जो तैनात करने की तैयारी है । खास तौर पर जिन पोलिंग बूथों पर महिलाओं की संख्या अधिक है वहां पर भाजपा अपनी बुर्का ब्रिगेड को तैनात करेगी जो चुनाव अधिकारी और पुलिस के सहयोग के लिए पोलिंग बूथ पर मौजूद रहेंगी, अक्सर देखा जाता है है कि अल्पसंख्यक महिला बाहुल्य बूथों में प्रदानशीनों का आईडी कार्ड और चेहरे का मिलान नही हो पाता है जिस कारण से फ़र्ज़ी वोटिंग की समस्या आती है, चुनाव आयोग और पुलिस फ़ोर्स की सख्ती से माहौल खराब होने की संभावना भी बनी रहती है जिसको टालने के लिए ये अनूठा प्रयोग केंद्र शाषित भाजपा करने जा रही है इसकी पुष्टि भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बासित अली ने कड़ी है ।

आज कानपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने भी इस बात की पुष्टि करी है कि मुस्लिम महिला बाहुल्य पोलिंग बूथों पर बुर्का ब्रिगेड बनाई जा रही है जिसका प्रमुख कार्य ऐसी फ़र्ज़ी महिला वोटरों को रोकना होगा जो निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालती है और फ़र्ज़ी वोटिंग को बढ़ावा देती है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *