कानपुर

 

11 अप्रैल को संभावित ईद के पर्व को लेकर कानपुर कमिश्नरेट ने सुरक्षा के सारे इंतजाम पूरे कर लिए है।और जेसीपी हरीश चंदर ने बताया की कानपुर में सभी त्यौहार शाकुशल हुए है और ईद भी सकुशल मनवाई जायेगी इसके लिए 5 बतलियां पैरा मिलिट्री फोर्स पुलिस बल और 3 कंपनी पीएसी बाल के साथ जनपद का पुलिस फोर्स तैयार किया गया। खास तौर पर कानपुर कमिश्नरेट ने 40 क्यू आर टी पुलिस टीम बनाई गई जो पूरे शहर में तैनात रहेगी।इसके साथ ही प्रत्येक जॉन में दो दो ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के आराजकतत्व सक्रिय ना हो इसके लिए क्राइम ब्रांच के डीसीपी नजर रखेंगे।और शहर के करीब एक हजार ऐसे संदिग्धों लोगो के फेस बुक नजर रखी जा रही है।जिनका पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है या किसी मामले को लेकर पुलिस ने ब्लैक लिस्ट किया हो।किसी प्रकार की अफवाह का मैसेज वायरल न कर सके इसके लिए डीसीपी आफिसर भेजे जा रहे है।इसके साथ ही मौलवी और धार्मिक गुरु से बात कर उनको जानकारी दी गई है की किसी प्रकार से कोई सीडी पर नमाज नही पढ़ेगा निर्धारित स्थान पर ही नमाज पढ़े।बेनाझाबर स्थित बड़ी ईदगाह में साफ सफाई का काम चल रहा है।पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है।और ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।और शहर काजी वा मौलाना के माध्यम से अपील की गई की सभी लोग फीस फूल ईद की नमाज अता करे।कानपुर पुलिस कमिश्नरेट आम जनता की सुरक्ष के लिए कटिबद्ध है।और लोगो की रक्षा करना पुलिस विभाग का कर्तव्य है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *