कानपुर

 

रमजान का पवित्र एक महीना पूरा होने को है। 11 अप्रैल को ईद धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई।

ईद को मिठास से भरने और खुशनुमा बनाने को रोज़ेदारों ने सेवइयां और फेनी खरीदना शुरू कर दिए हैं।

रोजेदारों के लिए कानपुर के बाज़ारों में

सेवइयों व फेनी के अलावा तरह तरह की टोपियां और कपड़ों का बाजार सज गया है। बाजार में दर्जनों सैकड़ों दुकानें सजी हुई हैं, जहां रोजेदार औरते व पुरूष दोनों ही रात दिन खरीदारी कर रहे हैं।

 

माह-ए-रमजान का अंतिम दौर चल रहा है। चांद के दीदार के साथ ही ईद का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में पर्व की तैयारियों ने जोर पकड़ ली है। ईद की मिठास बढ़ाने के लिए रोजेदारों की खास पसंद किमामी और दूध फेनी सेवइयों से बाजार पट चुके है । दुकानों पर इनकी बिक्री भी बढ़ गई है। सेवइयों की खुशबू बढ़ाने के लिए इत्र मेवे और अन्य सामग्रियों की जमकर खरीदारी हो रही है। बजट के मुताबिक लोग अपनी-अपनी पसंद की सेवइयों की खरीद कर रहे हैं। किमामी सेवई का रेट 100 से लेकर 200 रुपये प्रति

किलो तक है। दूध फेनी सेवइयां 140 से 180, व लच्छा सेवई 140 से 200

और सरबती सेवई का रेट 70 से 80 रुपये तक है। प्रत्येक दुकानदार

प्रतिदिन लगभग 50 किलो तक सेवई की बिक्री कर रहे हैं।

वहीं कानपुर के टोपी बाजार भी ईद के मौके पर पूरी तरह से तैयार है, रंग बिरंगी और डिजाइनदार टोपियां लोगों में विशेष आकर्षण में है, ईद के मौके पर लोग जैम कर कपड़ों की खरीददारी भी कर रहे है जिससे दुकानदारों में भी खास उत्साह दिखाई दे रहा है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *