आज दिनांक ०९/०४/२०२४ को दयानंद महिला महाविद्यालय में हिंदू नव संवत्सर 2081 एवं चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक संघ द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मां दुर्गा के साथ ही मां सरस्वती की भी आराधना प्रो वंदना निगम स्वावित्पोषित निदेशक ,प्रो मुकुलिका हितकारी ,डॉ निवेदिता टंडन, प्रो रचना प्रकाश ,प्रो पप्पी मिश्रा ,प्रो आशा रानी पांडेय कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेन्द्र कुमार एवं समस्त शिक्षिकाओं ,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा डीप प्रज्वलन ,पुष्प ,प्रसाद एवं कुमकुम द्वारा की गई।डॉ अर्चना दीक्षित एवं डॉ वंदना द्विवेदी ने सभी को कुमकुम का तिलक लगाकर एवं प्रसाद वितरित कर सबकी मंगल कामना की ।महाविद्यालय की सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा अंत में ईद की अग्रिम मुबारक बाद भी दी गई।
2024-04-09