प्रदेश में योगीराज कायम होने के बावजूद दबंगों द्वारा की जा रही दबंगई से परेशान आम जनता पुलिस अधिकारियों की चौखटों पर दस्तक देती घूम रही है परंतु इन दबंगों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर पाने में खुद को समर्थ नहीं पा रही है। कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले पंकज उत्तम ने बताया कि उनकी तीन बिस्वा जमीन महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित है। वह इस जमीन पर अपना भवन निर्माण करने गए थे तभी वहा माफिया साहब लारी व उनके दबंग साथी अजय दत्त कुशवाहा अपने एक दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ आए और मारपीट करते हुए काम रुकवा दिया साथ ही यह धमकी कि यह प्लाट हम लोगों के कब्जे में है और इस पर वह कोई भी निर्माण नहीं कर सकते।पंकज उत्तम ने जब पुलिस से गुहार लगाई तब दबंग साहब लड़ी हुआ अजय दत्त कुशवाहा ने जबरन उनसे सादे कागज में हस्ताक्षर करा लिये और जान से करने के धमकी देते हुए भगा दिया।पंकज उत्तम ने बताया कि आज उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।
2024-04-09