आगामी ईद पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने किया घनी आबादी क्षेत्रो में भ्रमण

 

कानपुर, आगामी ईद पर्व को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से कानपुर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर में घनी आबादी क्षेत्र में पूरे पुलिस फोर्स के साथ मिली जुली आबादी थाना प्रभारी कर्नलगंज कमिश्नरेट के अंतर्गत हाता छोटे मियां चौकी प्रभारी राम ललक,चौकी प्रभारी चुन्नीगंज रवि कुमार ने क्षेत्रो का भ्रमण किया क्षेत्रीय लोगों को समझाया कि अगर कोई अराजक व्यक्ति या कोई शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने का प्रयास करते हुए नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें! क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली के प्रशंसा की!कानपुर पुलिसकर्मियों ने आसपास क्षेत्र में भ्रमण करके जनता को पूरा आश्वासन दिया है कि अगर कोई भी घटना यह घटना को उकसाने वाले व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस के संपर्क में आकर दोषी को सजा दिलाने का काम करें!चौकी प्रभारी छोटे मिया का हाता राम ललक,चौकी प्रभारी चुन्नीगंज रवि कुमार, आरक्षी बीट प्रभारी चुन्नीगंज प्रदीप सिंह,सब इंस्पेक्टर उग्रसेन,आरक्षी मजहरूद्दीन रजा, आरक्षी अंकित कसाना आरक्षी रघुनन्दन रघुनंदन सिंह,आदि रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *