जाजमऊ केडीए बाजार में आम रोजा इफ्तार का आयोजन

 

कानपुर, रमजान मुबारक माह को लेकर हर साल की तरह इस साल भी जाजमऊ स्थित केडीए बाजार में आम रोजा इफ्तार का आयोजन! रोजा इफ्तार का आयोजन दोस्ताना कमेटी जिसमें दोस्तों ने एकत्रित होकर एक रणनीति बनाई की हर वर्ष गरीब मजलूम राहगीरों को रमजान के मुबारक महीने में एक दिन सारे दोस्त मिलकर कुछ ऐसा काम करें जिससे अल्लाह हमसे राजी हो जाए रोजा इफ्तार के सदके में हमारे गुनाहों को माफ फरमाए यह परंपरा पिछले 5 वर्षों से चलती आ रही है गरीब अमीर, छोटा, बड़ा, जहांगीर मजदूर इत्यादि के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाता है यूं तो लोग रोजा इफ्तार में कार्यक्रमों में सत्ताधारी लोगों को बुलाकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाने का कार्य करते हैं लेकिन दोस्ताना कमेटी का कहना है कि केवल यह अल्लाह की राह पर कार्यक्रम किया जाता है रमजान मुबारक महीने में एक नेकी पर 70 गुना सवाब मिलता है बस अल्लाह की राह पर नेकी कमाने की कोशिश करते हैं! दोस्तों में मोहम्मद सदीक गय्यूर हैदर मोहम्मद आदिल मोहम्मद इरफान(बबलू), मोहम्मद तारीक स्वामी हाशिम चौधरी मोहम्मद शकील आमिर ए बी, जावेद खान मोहम्मद आमिर पालटू, हाजी तौसीफ खान मोहम्मद फैज मोहम्मद शाहनवाज आकिब जुबेर खान गेट वाले, हाजी गुलजार अफसर अली मोहम्मद शहजाद नाटी, आदि लोग उपस्थित हुएl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *