कोरोना को दी मात
कनपुर देहात :-प्रशासन के सहयोगात्मक रूख के कारण कानपुर देहात जनपद में लगातार मरीज स्वस्थ्य हो रहे है, सबसे बड़ी बात है कि इन स्वस्थ्य होने वाले लोगों में केवल कम उम्र के ही नही है अपितु वृद्ध भी है, इन्ही में से यह कहानी- एक 91 वर्षीय वृद्ध पुरूष रामकिशन त्रिपाठी की है जिनका निवास दोहरापुर कानपुर देहात है, जो 27 अप्रैल 2021 को बुखार से ग्रसित हुए और इनका कोविड-19 परीक्षण करने के बाद इनका एन्टीजेन और एनटीपीसीआर टेस्ट दोनो पाॅजिटिव आये, उम्र अधिक होने से लगातार इनकी तबियत खराब होती जा रही थी, एक समय ऐसा भी आया जब इनके शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या 64 हजार रह गयी तथा आक्सीजन लेवल 70 तक आ गया, सभी परिवारजन इनकी इस स्थिति पर निराश हो गये इनके परिवारजनों ने कानपुर देहात के कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बात की और इनकी स्थिति से डाक्टरों को अवगत कराया, डाक्टरों ने इनको सलाह दी कि उनको तुरन्त गंभीर चिकित्सीय इलाज की जरूरत है और इन्हें जिला चिकित्सालय में स्थित एल-2 हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया, हालत बिगड़ने पर इनको आईसीयू में रखा गया, साथ ही रेमडिसीवर इन्जेक्सन भी लगाये गये, उनकी देख रेख डाक्टरों द्वारा लगातार की जाती रही, जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं कईबार इनके स्वास्थ्य का हाल लिया, प्रशासन के इस मदद से अवस्था ज्यादा होने के बावजूद राममिशन त्रिपाठी जी ने कोरोना की जंग जीत ली, अब वह पूरी तरीके से स्वस्थ्य है, शासन व प्रशासन के इस मदद से उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।