रामनवमी की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने की बैठक
दिनांक 08.04.2024 को थाना बाबूपुरवा में आयोजित मीटिंग में पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा आगामी त्योहार #नवरात्रि, #रामनवमी व लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सर्किल बाबूपुरवा के सभी थाना प्रभारी, नगर निगम, मेट्रो, सिविल डिफेन्स के सदस्यों तथा वालंटियर्स सदस्यों के साथ वार्ता की गयी व बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा क्षेत्र से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान करने तथा त्योहारों में आराजकता फैलाने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने/कराने हेतु सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
मीटिंग में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण सुश्री अंकिता शर्मा व सर्किल बाबूपुरवा के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।