अम्बेडकर द्वार का जीर्णोद्धार बाबा साहब के जन्मदिवस से पूर्व कराएं पं रवीन्द्र शर्मा
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर संघर्ष समिति संयोजक पंडित रवीन्द शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार को बताया कि संविधान रचयिता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिवस 14 अप्रैल को है
हम अधिवक्तागण अम्बेडकर द्वार पर बाबा साहब का जन्म दिवस काफी धूमधाम से मनाते हैं किंतु कुछ समय से डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वार काफी क्षतिग्रस्त है नाम पट्टिका भी टूट गई है जिससे हम अधिवक्ताओं की भावनाए काफी आहत हो रही है
संविधान रचयिता के प्रति हमारी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बाबा साहब के जन्म दिवस से पूर्व अम्बेडकर द्वार का जीर्णोद्धार करा हम अधिवक्ताओं को अनुग्रहित करें।
प्रतिवेदन प्राप्त कर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हम द्वार को सही कराने का प्रयास करेंगे।
प्रमुख रूप से अखिलेश कुमार अरविन्द दीक्षित संजीव कपूर कमलेश गौतम अनिल बाबू चौधरी शिरोमणि शुक्ला पुनीत शर्मा विजय कुमार सतीश त्रिपाठी राहुल द्विवेदी राजुल श्रीवास्तव अत्रि शर्मा इंद्रेश मिश्रा प्रियम जोशी रहे।