नक़द राशि एक लाख करने हेतु एवं चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न बंद करने के लिए दिया ज्ञापन

 

कानपुर,उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल कानपुर नगर कार्यकारिणी के तत्वाधान में मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवर के नेतृत्व में चुनाव आचार संहिता के नाम पर हो रही जांच एवं नगद राशि लेकर चलने पर हो रही सख़्ती के संदर्भ में जॉइन पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र को ज्ञापन दिया ।प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि छोटे , मझौले एवं खुदरा व्यापारी क्रय विक्रय के लिए नक़द पर ही आश्रित है ।चुनाव आयोग द्वारा रू 50000 की सीमा किसी भी सूरत में व्यावहारिक नहीं है । 70 से 80 हज़ार का क्रय विक्रय खुदरा या मझौले व्यापारी द्वारा रोजाना होता है और उसी अनुपात में भाड़ा और लेबर खर्च आता है ।परंतु पुलिस के भय से व्यापारी विशेष रूप से आसपास के क्षेत्र से आने वाले व्यापारी अब नहीं आ रहे हैं |व्यापार मंडल ने इस विकट समस्या को ध्यान में रखते हुए मांग की है कि नगद राशि को एक लाख कर दिया जाए और चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का अपराधियों की तरह हो रहे हैं उत्पीड़न पर अंकुश लगाया जाए । पुलिस कमिश्नर की अनुपस्थिति में ज्वाइंट सीपी हरिश्चंद्र ने ज्ञापन को ग्रहण किया एवं पूरी सहानुभूति के साथ उन्होंने आश्वस्त किया कि ये माँग न्याय संगत है और इसको उच्चासीन अधिकारियों तक पहुँचा के न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।पुलिस बल को निर्देश दिए जाएंगे कि किसी भी आम व्यापारी के साथ कोई सख़्ती ना हो ना उसके साथ अपराधी जैसा व्यवहार हो व्यापार मंडल जॉइंट कमिश्नर के रवैया से बेहद आश्वस्त एवं प्रसन्न है और पूरा आशान्वित है कि व्यापार जगत को इस समस्या से जल्द मुक्ति मिलेगी प्रतिनिधि मंडल में सिद्धार्थ काशीवार,नरेश कठेरिया,सुखदेव सिंह,अजय प्रकाश तिवारी,जोयेश किशोर अग्रवाल,राम शंकर वर्मा,अजय जायसवाल आनंदी,सुमित कुमार,अच्छे नवाब,विकास कुमार,शुभम श्रीवास,अरुण,अंकुर गुप्ता आदि भारी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *