निषाद राज गुह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
ऋषि मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं शृंगवेरपुर के राजा निषाद राज गुह की जयंती बोधीखेड़ा (भाऊपुर ) फतेहपुर में बड़े धूम धाम से मनाई गयी जिसमे समाज के प्रबुद्धजनो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ! राम कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया पूर्व विधायक ने महर्षि कश्यप एवं निषाद राज गुह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में दलजीत निषाद, रमेश निषाद, योगेश वर्मा पूर्व पार्षद, अंजिला वर्मा पूर्व पार्षद, विजयपाल निषाद एडवोकेट प्रधान मदोकीपुर,रामदास निषाद प्रधान अभयपुर,अशोक चंचल,चंद्रशेखर निषाद, जगरूप निषाद, रामप्रताप निषाद,सुरेश निषाद प्रधान लहँगी,श्रीराम निषाद प्रधान करणपुर,अशोक कुमार निषाद प्रधान महमूदपुर, सत्यानंद गिरी महाराज, रामशंकर निषाद,जगदीश चंद्र निषाद एडवोकेट एवं समाज गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।