अमूबा कानपुर की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ
कानपुर, गुमटी नम्बर 5 में मूही खान के घर अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन कानपुर के समस्त पदाधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें तबरेज़ आलम को अध्यक्ष मूही खान को महामंत्री एहतिशाम चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,तारिक़ रज़ा फ़ातमी एवं प्रोफेसर ज़की हुसैन को उपाध्यक्ष,सैय्यद अबरार अली को कोषाध्यक्ष, हामिद खान एवं तबस्सुम आलम को मंत्री, सदस्य अब्दुल्ला चौधरी अनस राशिद एवं शारिक इनायती को संयुक्त मंत्री बनाया गया।अमूबा कानपुर का गठन 1987 में हुआ था इसके संस्थापक चौधरी ज़ियाउल इस्लाम थे। अमूबा 1987 से लगातार शिक्षा व सामाजिक उत्थान पर काम कर रही है। नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने यह प्रण लिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कार्य किये जा रहे हैं उसमें तेज़ी लाई जाएगी।