भ्रष्टाचार कर लॉटरी निकाली गयी:नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर

 

 

कानपुर, विकास भवन डूडा रावतपुर कानपुर को डूडा विभाग द्वारा आसरा आवास योजना में भ्रष्टाचार कर लॉटरी निकाली गयी समाजवादी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर के नेतृत्व में तेज कुमार परियोजना अधिकारी विकास डूडा भवन को ज्ञापन प्रेषित किया बताया कि लाटरी में 864 पात्र आवेदकों में 13 पात्र व्यक्तियों के नाम गायब कर भ्रष्टाचार कर खुलेआम प्रदर्शन करते हुए 13 व्यक्तियों की प्रमाणित सूची को गायब कर उसके स्थान पर गैर प्रमाणित सूची उच्चाधिकारियों की जानकारी व गैर हस्ताक्षर शुदा लिस्ट जारी किये जाने व कब्जा दिये जाने के विरूद्ध डूडा विभाग द्वारा आसरा आवास योजना के अन्तर्गत दिनांक-30-01-2024 को निकाली गयी लाटरी में 864 पात्र व्यक्तियों की सूची जारी करते हुए 851 व्यक्तियों को आवास आवंटित किये गये तथा उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लाये वगैर 13 पात्र व्यक्तियों की सूची गायब कर दी गयी जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी के द्वारा दिनांक-19-03-2024 को ज्ञापन प्रस्तुत किये जाने के पश्चात डूडा विभाग द्वारा जल्दवाजी की प्रक्रिया को अंन्जाम देने की नियत से तेरह अपात्र व्यक्तियों की सूची कमशः 649 से 661 व्यक्तियों की प्रमाणित सूची को गायब कर उसके स्थान पर गैर प्रमाणित सूची के आधार पर प्रशासन के उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये वगैर व बिना हस्ताक्षर शुदा सूची के आधार पर कब्जा अवैध लेन-देन को बढावा देने की नियत से जारी कर दी गयी है। पंकज गुप्ता अनिल मिश्रा मंटू सिंह चौहान मदन मिश्रा, इत्यादि लोग उपस्थित हुए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *