कानपुर ब्रेकिंग

 

थाना पनकी क्षेत्र के कपली गांव में जमीन के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर

 

कपली गांव में रजनीकांत मिश्रा की जमीन को पनकी पुलिस के कर्मचारीयों के सामने लेखपाल ने जमीन नापी थी।पुलिस के हटते ही लेखपाल के सामने ही खूब चलाए ईंट पत्थर किया पथराव।

लेखपाल के द्वारा नपाई के बाद अपनी जमीन को JCB के द्वारा रजनीकांत शुक्ला अधिग्रहण करवा रहे थे।रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि तभी वहां पर पूर्व पार्षद विनोद पाल व उनके भाई तथा भतीजों ने JCB व उनके ऊपर चलाए ईंट पत्थर, और बंदूक से गोली मारकर हत्या करने की खुलेआम दी धमकी।ईंट पत्थर चलाने वाले व्यक्ति द्वारा बंदूक निकालने की दी जा रहीं धमकी,धमकी देने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।

वही सूत्रों की माने पूर्व पार्षद सुमित पाल उर्फ़ विनोद पाल पर हुई है गुंडा एक्ट की करवाई, कमिश्नरेट के आदेशा अनुसार पनकी थाने हर 4 दिन में जाना होता है हाजरी लगाने, इसके बाबजूद भी इनको व इनके परिवार वालो को पुलिस का डर व्याप्त नही है।पीड़ित पूर्व पार्षद व उनके गुर्गे से परेशान होकर लगा रहा थाने, चौकी के चक्कर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *