कानपुर संवाददाता-
मॉल रोड में मुख्य सड़क पर स्थित शराब ठेके से क्षेत्रीय निवासी परेशान ।
आस-पास स्थित कोचिंग संस्थानों में है हज़ारों बच्चों का आना-जाना ।
शराब ठेके के बाहर दिन भर लगा रहता है शराबियों का जमावड़ा ।
कानपुर मॉल रोड की मुख्य सड़क पर प्रख्यात सिनेमा घर के ठीक सामने शराब ठेका खुलने से आस पड़ोस के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है । शराब ठेके के पास ही अनेकों कोचिंग सेंटर भी है जहां पर हज़ारों की संख्या में छात्र छात्राओं का आना जाना लगा रहता है, यहां से गुजरने वाले बच्चों और क्षेत्रीय लोगों को अक्सर ही शराबियों की फब्तियों का सामना करना पड़ता है । व्यापारी नेता विनोद मिश्र ने आज क्षेत्रीय जनता के साथ मिल कर इसका पुरजोर विरोध किया साथ ही उन्होंने कहा कि वह कानपुर कमिश्नर से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे और क्षेत्रीय जनता को न्याय दिलवाएंगे ।