कानपुर संवाददाता-
5 बार की पेशी पर आने के बाद भी फैसला ना आने पर इरफान हुए हताश ।
खुद को जानवर बताते हुए कहा मेरा भी एनकाउंटर करने की मंशा है पुलिस की ।
कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी पिछले 5 बार से पेशी पर महराजगंज जेल से आ रहे है, और हर बार किसी ना किसी कारण से फैसला आगे के लिए टाल जाता है, न्यायपालिका के लिए एक फ़िल्म में प्रचलित शब्द तारीख पे तारीख का इस्तेमाल हुआ था इसी तर्ज पर आज निराश और हताश इरफान ने अपने लिए जानवर जानवर शब्द का इस्तेमाल किया । शायद उनका तात्पर्य बार बार पेशी पर लाकर जानवरों की तरह से उनकी परेड करवाने से था, आंसू भारी आंखों के साथ हताश इरफान ने बताया कि आज उन्हें अदालत में ले जाने से पहले 2 घंटे तक पुलिस लाइन्स में बैठाए रक्खा गया, शायद पुलिस कमिश्नर उनका एनकाउंटर करवाने की मंशा रखते है जिस कारण से उन्हें सीधे अदालत ने लेजा कर पुलिस लाइन में रखा गया । आखिर क्यों विधायक को
कोर्ट की पेशी की जगह पुलिस की पेशी में लाया गया था पुलिस लाइन ?