श्रमिकों का डाटा फीड करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात:-कोरोना महामारी का सबसे अधिक प्रभाव अगर किसी के ऊपर पड़ा है जो उन मजदूरों के ऊपर पड़ा है, जो किसी तरीके से अपनी अजीविका चला रहे थे, लाॅकडाउन होने की वजह से उनके आय का सारा स्रोत बन्द हो गया, ऐसी स्थिति उनके समक्ष भरण पोषण की समस्या पैदा हो गयी, इसी गंभीर समस्या के चलते आज अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की अध्यक्षता में 9 मण्डल के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।उपरोक्त बैठक में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, नगर आयुक्त अधिशाषी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि एनआईसी कलेक्टेªट में उपस्थित रहे। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि दैनिक रूप से कार्य कर अपने जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहणी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिकों, देहाडी मजदूरों, रिक्शा/ई रिक्शा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को प्रति परिवार रूपये एक हजार की धनराशि प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है, इन श्रमिकों का उपरोक्त जिले डाटा फीडिंग कर ले जिससे इन्हें मदद पहुंचाई जा सके। इस वीडियो कान्फ्रेसिंग के बाद जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और सभी ईओ आदि को निर्देशित किया कि वे इस मानवीय सरोकारों से भरे कार्य को तत्पर्यता से कर उन मजदूरों का डाटा शीघ्र अतिशीघ्र उपलब्ध करा दे, जिससे उन्हें इस महामारी के दौर में राहत पहुंचाई जा सके।