कानपुर
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फ्लाइंग स्काउट टीम वा बर्रा और गुजैनी पुलिस की संयुक्त टीम ने वहां चेकीन के दौरान बर्रा वा गुजैनी से अवैध 18 लाख रूपए बरामद कर छानबीन कर रही है।जानकारी के मुताबिक एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर साउथ जोन के तीन अलग अलग थानों कैश बरामद हुआ है।जिसमे थाना नौबस्ता के यशोदा नगर से एक गाड़ी से 18 लाख रुपए और तबेरा कर से 8.50 लाख रुपए तथा बसंत पेट्रोल पंप के बगल से 80000 रुपए बरामद किए है। स्टेटिक्स टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।साथ ही अगर कोई पकड़े गए कैश के कागजात दिखता है।तो विधि संगत कार्यवाही कर पैसे को छोड़ दिया जाए।टीम द्वारा जो चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।वो ये पता करने के लिए की कही कोई अवैध असलाह या हथियार वा पैसा चुनाव में प्रयोग के लिए तो नही ले जाया जा रहा है।पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है।