कानपुर
स्कॉलरशिप ना मिलने के चलते एच बी टी यू के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में धरना दिया और एच बी टी यू प्रशासन को चेतावनी दी।एच बी टी यू के छात्रों ने कहा यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक विभाग द्वारा की गई गलतियों के चक्कर में छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई है। तथा स्कॉलरशिप का पोर्टल भी ब्लॉक हो गया है।इस संदर्भ में जब समाज कल्याण विभाग में जानकारी की गई तो वहां पर भी यह बताया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो गलतियां की गई है उसकी वजह से ही बच्चों की स्कॉलरशिप नहीं मिली है। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति को धरना स्थल पर बुलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि कुलपति जी धरना स्थल पर आए और उनकी समस्याओं का निस्तारण करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके की प्रशासनिक विभाग द्वारा जो लापरवाहियां की जा रही है उसे छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। छात्रों का कहना है की स्कॉलरशिप अगर नहीं मिलेगी तो वह लोग अपनी शिक्षा कैसे पूरी करेंगे गरीब छात्र अपनी फीस नहीं जमा कर पाएगा जिसकी वजह से उन्हें शिक्षा से दूर होना पड़ेगा।