अखिलेश-शिवपाल के बीच कम हो सकती हैं दूरियां, इटावा में प्रसपा अध्यक्ष ने दिए संकेत, जानिए – क्या कहा
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी वर्ष करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दलों ने अभी से ही सियासी समीकरण साधने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव इटावा पहुंचे। सहां ध्वजारोहण के कार्यक्रम आए शिवपाल में बातों-बतों में एक बड़ी खबर सामने आई। प्रदर्शनी के शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत शिवपाल ने स्वयं को समाजवादी बताया आैर कहा कि समाजवादी विचारधारा पर ही चलकर हमारी पार्टी बनी है। जिले में ध्वजारोहण के कार्यक्रम के उपरांत शिवपाल यादव से समाजवादियों की चुनावी रणनीति पर सवाल पूछेे गए थे।
सभी के सपनों को करेंगे पूरा: शिवपाल यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हम सबने संकल्प लिया है कि जो शहीदों के अरमान थे किसानों , नौजवानों, मुसलमान भाई जितने भी लोग दुःखी हैं उन सबके सपनों को पूरा करना है।
बाढ़ सहायता पर शिवपाल यादव कही ये बात: बाढ़ से पीड़ित लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं की जा रही है प्रशासन केवल खानापूरी कर रहा है उनकी मदद की जानी चाहिए इस संबंध में वे अधिकारियों से बात करेंगे।
चुनावी रणनीति पर बोले शिवपाल: प्रसपा अध्यक्ष से जब आगामी चुनावी रणनीति के विषय में पूछा गया तो पहले वे पहले थोड़ा सा मुस्कराए, इसके बाद वे बोले कि हम स्वयं भी समाजवादी हैं और हर समाजवादी साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। शिवपाल के उत्तर देते यह कहते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद: जिलाध्यक्ष सुनील यादव, सत्यभान यादव, सुशांत वर्मा, के.के यादव, ब्रजेन्द्र यादव, धीरेंद्र यादव, इदरीश अंसारी जी, अनवार हुसेन, पं रतन चौधरी जी,देवेश पचौरी, रामनाथ यादव, विकास गुप्ता विक्की, उपदेश मिश्र, हाजी मो.अल्ताफ, आलोक दीक्षित जी, कामिल कुरैशी, फरहान शकील, निशान्त चौधरी आदित्य तिवारी, योगेश शर्मा।